खबर मिली
उसकी शादी तय हो गयी
चेहरा सफ़ेद पड़ गया
मुंह से आवाज़ नहीं निकली
मित्र को मन की व्यथा
समझ आयी
चिंता मत करो
कोई बेहतर जीवन में आयेगा
कह कर सांत्वना देने लगा
उसे कैसे समझाता ?
दिल बार बार नहीं
लगाया जाता
इक बार जिसका होता
हो जाता
जो निरंतर नया मुकाम
तलाशता
वो मोहब्बत नहीं करता
मोहब्बत का खेल खेलता
दिल से ज्यादा जिस्म की
सोचता
13-05-2011
851-58-05-11
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें