10.5.11

गोमाता और बछडोंकी हत्या

गोमाता और बछडोंकी हत्या

हरियाणा राज्यके समरपुरमें गोमाता और बछडोंकी हत्या
भिवानी (हरियाणा) – हरियाणा राज्यके भिवानी जनपदमें स्थित समरपुरमें एक गोमाता और ग्यारह बछडे मार्गके किनारे मृत अवस्थामें पाए गए । मृत गोमाता और बछडोंके शरीरपर घाव भी पाए गए । इस घटनाके कारण इस क्षेत्रके नागरिकोंमें बडा रोष फैला और उन्होंने अपराधियोंको तुरंत ढूंढकर उनपर कठोर कार्रवाईकी मांग की । (हिंदुओ, आप संगठित नहीं हैं, इसलिए आपकी परमश्रद्धेय गोमाताका इस प्रकारसे निरादर किया जा रहा है । हिंदुद्रोहियोंमें यह दुस्साहस केंद्र सरकारके अन्य पंथीय प्रेमके कारण ही आया है । यह स्थिति सुधारनेके लिए ऐसी सरकारको हटाकर राष्ट्र और धर्म प्रेमी राजनेताओंके हाथमें सत्तासूत्र सौंपनेके अतिरिक्त अन्य पर्याय नहीं ! - संपादक)
--------------------------------------------------------------------------दिनेश पारीक -------------------------------
सोलापुरमें गोमातापर अम्ल फेंका !
सोलापुर (महाराष्ट्र) - ‘यहां गोमातापर अम्ल फेंक हिंदुओंकी भावनाएं आहतकी जा रही हैं । हमारे पास ऐसी दो गोमाताके विषयमें जानकारी उपलब्ध है । ऐसी गोमाताको उनके मालिक छोड देते हैं । जिस कारण वे काटनेके लिए ले जाई जाती हैं । हिंदुद्वेषियोंका यह षडयंत्र हैं । ऐसे प्रकरणकी ओर सोलापुर महापालिका और पुलिस त्वरित ध्यान दें, अन्यथा श्रीराम सेना ऐसी गायोंको गोशालामें जमा करेगी’, ऐसी चेतावनी श्रीराम सेनाके जिला संयोजक श्री. सिद्धराम नंदरगीने दी है । (गोमाताके रक्षणके लिए सिद्!

- संपादक)दिनेश पारीक

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या इन टोटको से भर्ष्टाचार खत्म हो सकता है ? आप देखिए कि अन्ना कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं? शरद पवार भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार पर बनी जीओएम (मंत्रिसमूह) में फला-फलां और फलां मंत्री हैं। इसलिए इस समिति का कोई भविष्य नहीं है। पवार को तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए। पवार का बचाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर पवार के मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने से भ्रष्टाचार