27.6.11

एक नसीहत -DR. ANWER JAMAL

नाक़द्रा था जो भंवर में छोड़ गया
पानी में आपको जलता छोड़ गया

ग़ौर से इधर उधर भी तो देखिए
आप जैसे और कितने छोड़ गया

मायूस न हो मुस्कुरा कर भूल जा
एक गया , और बहुत छोड़ गया

हर शख़्स क़ाबिले ऐतबार कहाँ
एक तजर्बा ये नसीहत छोड़ गया

मायूसी के अंधेरों में उम्मीद रौशनी फैलाना ही हमारा मिशन है।
http://mushayera.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या इन टोटको से भर्ष्टाचार खत्म हो सकता है ? आप देखिए कि अन्ना कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं? शरद पवार भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार पर बनी जीओएम (मंत्रिसमूह) में फला-फलां और फलां मंत्री हैं। इसलिए इस समिति का कोई भविष्य नहीं है। पवार को तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए। पवार का बचाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर पवार के मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने से भ्रष्टाचार