3.7.11

हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय


हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : एक नया अध्याय



आह... !

कितना हसीं समां है... 
चारो ओर हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के ही चर्चे हो रहे हैं...

कल तक जो बस एक ख्वाब था,
आज देखो आसमान में चमक रहा है...
हमने तो बस एक भीनी खुशबु की चाहत की थी,
देखो आज सारा जहां महक रहा है...

      आज से करीब दो महीने पहले, डॉ. अनवर ज़माल खान जी ने हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड नामक एक किताब प्रकाशित करने का वादा किया था.  और देखो आज हमारे पास न केवल हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा है बल्कि इस गाइड के लिए आवश्यक लेख भी हैं... और तो और सारा हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत भी हमारे साथ है. क्योंकि आज हमारा मीडिया तो विज्ञापनकर्ताओं और राजनेताओं के पैरों की जूती बनता जा रहा है और ऐसे समय ब्लॉग्गिंग वो जरिया बनता जा रहा है जिसके तहत हम अपने दिल की बात सारी दुनिया को बता सकते हैं...
      और आज हर इंसान के मन में हजारों स्वप्न, हजारों ख्वाहिशें और हजारों बातें दबी हुई हैं पर आज की इक्कीसवीं सदी का इन्सान पहले की तरह अपने सपनो, ख्वाहिशों या बातों, इरादों को दबाना नहीं चाहता. वह भी चाहता है की अपने दिल की बात किसी से कही जाए, किसी को कुछ बताया जाए, ऐसा कुछ जो समाज का या देश का नजरिया ही बदल दे, पर सही मार्गदर्शन की कमी के कारण इंसान का आत्मविश्वास डगमगा जाता है और वो वही करता है जो उससे करवाया जाता है या फिर उसके हालात उसे करने पे मजबूर कर देते हैं...
ऐसे में एक आम इंसान क्या करता है ?
       वो या तो चुपचाप नज़ारा देखता है या मन ही मन खुद को या व्यवस्था को कोसता है या फिर अगर थोड़ी सी कल्पना शक्ति होती है तो कागजों पे या डायरी में लिख डालता है... पर वो डायरी या वो कागज पे लिखे शब्द सिर्फ उस तक ही सीमित होते हैं, समाज तक पहुँच ही नहीं पाते... 
      ऐसे में इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम बन के आगे आया है कि इसके जरिये हम सारे विश्व में क्रांति ला सकते हैं... तो फिर क्यों न इसे अपनी बात कहने का एक ऐसा माध्यम बनाया जाए जिसके तहत हम अपनी बात अणि भाषा व अपने लहजे में कह सकें... 

       ब्लॉग्गिंग भी आज ऐसा ही माध्यम है जिसके बारे जितनी तारीफ की जाये कम लगती हैं... पर नए लोग जिन्हें इन्टरनेट सिर्फ ऑनलाइन गेम खेलने, यूट्यूब पे विडियो देखने या नए सोफ्टवेयर डाउनलोड करने इत्यादि का माध्यम ही लगता है उन्हें ब्लॉग्गिंग की दुनिया में लाने के लिए ब्लॉग्गिंग सिखानी भी पड़ेगी. अगर लगन है तो इंसान बिना गुरु के भी सीख लेता है और थोड़े से आत्मविश्वास की कमी से इंसान अपनी लगन से भी हाथ धो बैठता है. ऐसे में अगर भारत में हिंदी में ब्लॉग्गिंग करने की कोई सोचता है तो उसके पास बहुत सारी कठिनाईयां भी झेलनी पड़ती हैं...

बस इन्ही फायदे व कठिनाइयों को मद्देनज़र रखते हुए, पहली बार एक पहल की जा रही है, एक सम्पूर्ण मार्गदर्शिका बनाने की जो हिंदी में हमारे भारत के करोड़ों हिंदी भाषी लोगों को ब्लॉग्गिंग की दुनिया का रास्ता दिखायेगी... इसी पहल का नाम है - हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड.

     मैं महेश बारमाटे "माही", आज से हर पल आपको हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की सारी जानकारी देने की एक नयी श्रंखला अपने ब्लॉग "कुछ दिल से..." में प्रस्तुत करने जा रहा हूँ... 

फिलहाल हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए आप निम्न लिंक पे जा के हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के हर पल से जुड़ सकते हैं...


अगर आप हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के गूगल ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो अपना ईमेल हमे कमेन्ट करें या मुझे ईमेल करें - mbarmate@gmail.com पर ...

इस पोस्ट के अगले संस्करण में पढ़ें - हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड का नए गूगल ग्रुपलिंक्डइन.कॉम पे हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड का ग्रुप, तथा हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड से सम्बंधित कुछ रोचक जानकारियाँ...


- महेश बारमाटे "माही"

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या इन टोटको से भर्ष्टाचार खत्म हो सकता है ? आप देखिए कि अन्ना कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं? शरद पवार भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार पर बनी जीओएम (मंत्रिसमूह) में फला-फलां और फलां मंत्री हैं। इसलिए इस समिति का कोई भविष्य नहीं है। पवार को तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए। पवार का बचाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर पवार के मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने से भ्रष्टाचार