29.12.11

एक वर्ष ने और विदा ली एक वर्ष आया फिर द्वार।

एक वर्ष ने और विदा ली
एक वर्ष आया फिर द्वार।
गए वर्ष को अंक लगाकर
नए वर्ष की कर मनुहार।आता है कुछ लेकर प्रतिदिन
जाता है कुछ देकर बोध।
मैं बैठा चुपचाप देखता
पनप रही पल-पल की पौध।
जाने क्या पाया जीवन ने
क्या खोया कर ले तू याद।
सोचा जितनी बार हुआ है
भीतर ही भीतर अवसाद।जीत रहा हूँ मैं जीवन को
अथवा हार रहा हर बार।
गए वर्ष को अंक लगाकर
नए वर्ष की कर मनुहार।नए वर्ष की जन्मकंुडलीऋ
सारभूत हैं भाव विभाव।
लग्नराशि संलग्न स्नेह से
ग्रहगण के मन में है चाव।
मुखमंडल पर दीप्त प्रभासित
सूर्य रश्मियों का तप तेज।
अंतर्मन में चंद्र विमोहन
प्रीति प्रेम को रहा सहेज।बाँच रहा हूँ भाग्य भवन को
जिससे आगत का उपहार।
गए वर्ष को अंक लगाकर
नए वर्ष की कर मनुहार।

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या इन टोटको से भर्ष्टाचार खत्म हो सकता है ? आप देखिए कि अन्ना कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं? शरद पवार भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार पर बनी जीओएम (मंत्रिसमूह) में फला-फलां और फलां मंत्री हैं। इसलिए इस समिति का कोई भविष्य नहीं है। पवार को तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए। पवार का बचाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर पवार के मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने से भ्रष्टाचार